Duration 3:53

अब 31 अगस्‍त तक EMI से राहत। RBI Governor की Press Conference में 6 Months Loan Moratorium की घोषणा

144 690 watched
0
2.3 K
Published 22 May 2020

#6MonthsMoratorium #RBI भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम लोगों को बड़ी राहत दी है। RBI गवर्नर ने लोन मोरटोरियम को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। 3 महीने से मोरटोरियम को बढ़ाकर 6 महीने कर दिया है। अब 31 अगस्‍त तक लोन मोरेटोरियम का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने मोरटोरियम के ब्याज के भुगतान के सयमसीमा बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दी है। EMI मोरेटोरियम यानी अब लोन की EMI अगस्त तक नहीं चुकाने की छूट मिल गई है। देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले को देखते हुए पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान किया था। लॉकडाउन के ऐलान के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में 27 मार्च को RBI ने सभी तरह के टर्म लोन के रिपेमेंट पर छूट दिया था। RBI ने यह लोन मोरेटोरियम रिपेमेंट को 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक के लिए लागू किया था।आरबीआई गर्वनर ने लोन मोरेटोरियम (Loan Moratorium) को 3 महीने के लिए और बढ़ाने की घोषणा की। लोन मोरेटोरियम 3 महीने से बढ़कर 6 महीने हो गई। अब 31 अगस्‍त तक लोन मोरेटोरियम का लाभ उठा सकेंगे। लोन मोरेटोरियम के ब्याज चुकाने के लिए आरबीआई गवर्नर ने समयसीम बढ़ा दी है। अब लोन मोरेटोरियम का ब्याज 31 मार्च, 2021 तक चुकाए जा सकते हैं। रेपो रेट (Repo Rate) और रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) में कटौती का ऐलान किया है। RBI गवर्नर ने रेपो रेट में 0।40 फीसदी की कटौती की। इस कटौती के बाद रेपो रेट 4।40 फीसदी से घटकर 4 फीसदी हो गया। वहीं, रिवर्स रेपो में 0।40 फीसदी की कटौती हुई है। अब रिवर्स रेपो रेट 3।35 फीसदी पर आ गया। रेपो रेट में कटौती के बाद लोन की ईएमआई का बोझ कम होगा। #EMI #RepoRate #RBIGovernor #Moratorium #LoanMoratorium

Category

Show more

Comments - 262