Duration 33:45

[375] आज भी छुपा है किले में रहस्य Jaigarh Fort Jaipur Rajasthan shubhjourney

1 779 149 watched
0
27.3 K
Published 25 Feb 2020

जयगढ़ दुर्ग (राजस्थानी: जयगढ़ क़िला) भारत के पश्चिमी राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में अरावली पर्वतमाला में चील का टीला (ईगल की पहाड़ी) पर आमेर दुर्ग एवं मावता झील के ऊपरी ओर बना किला है।  इस दुर्ग का निर्माण मिर्जा राजा जयसिंह ने १६६७ ई. में आमेर दुर्ग एवं महल परिसर की सुरक्षा हेतु करवाया था और इसका नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है। स्त्रोत : विकिपीडिया दोस्तों ऐसे कहा जाता है कि जयगढ़ के किले में बहुत ही अधिक मात्रा में खजाना छुपा हुआ था यह कहां पर छुपा हुआ था इसके बारे में इस वीडियो के अंदर जो हमारे साथ में गाइड थे उन्होंने बताया है कि यहां इसके नीचे वह खजाना छुपा हुआ और बाद में ट्रकों में भरकर इसे ले जाने का संकेत मिला था लेकिन इसकी पुष्टि कभी भी किसी ने सरकार ने नहीं की लेकिन इस वीडियो में आप किले के कई रहस्य में स्थान देखेंगे और ऐसे ऐसे स्थान देखेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे ऐसे गुप्त रास्ते और तहखाने के बारे में आप जानेंगे जो आपने इससे पहले कभी नहीं सुना होगा जय गढ़ राजस्थान राज्य के जयपुर शहर के पास ही आमेर गांव और आमेर किले के ऊपर ईगल पहाड़ी पर बना हुआ है जो कि बहुत ही पुराना किला है 1000 साल पुराना बताया जाता है आमेर का किला आप इसे पहले के वीडियोस में देख चुके हैं आमेर किले की यात्रा इस नीचे दिए गए वीडियो में देखिए अंदर देखो रानियों के बेडरूम, बाथरूम और कूलर... Aamer kila Fort Jaipur Rajasthan Tour history /watch/0B_ZpTNjFNKjZ jaigarh,jaigarh fort jaipur,jaigarh fort,jaigarh fort jaipur history in hindi,jaigarh ka kila,jaigarh ki top,jaigarh fort jaipur guide,jaigarh fort gold indira gandhi,jaigarh kila,jaigarh fort water tank,jaigarh fort cannon #shubhjourney #travel #vlog #jaipur #rajasthan #fort #amazing #hills #place #tour #attraction #adventure #amer #amber #cannon #fort #jaigarh

Category

Show more

Comments - 998